Get A Quote

जानें दुनिया की सबसे अच्छी 10 वेबसाइट कौन-सी हैं ?

HindiWorld News

जानें दुनिया की सबसे अच्छी 10 वेबसाइट कौन-सी हैं ?

  • June 19, 2023

  • 1515 Views

आज के टेक्नोलॉजी के युग की बात करें तो व्यक्ति पूरा तरह से इस पर ही निर्भर है। किसी भी चीज के बारे में अगर उसे जानकारी हासिल करनी है तो वो टेक्नोलॉजी की मदद से वेबसाइट पर जाता है और उसको अपने सभी प्रश्नो का हल यही पर मिल जाता है।

लेकिन ये वेबसाइट कौन-सी है जो व्यक्ति की इतनी मदद करती है तो अगर आप भी जानना चाहते है कि आखिर वो कौन-कौन सी वेबसाइट है जिसकी मदद से हमारी इतनी सहायता होती है, तो इसके लिए आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें ;

वेबसाइट (Website) क्या होती है ?

  • वेबसाइट किसको कहते है अगर इसको हम आसान भाषा में आपको समझाए तो ये पेज (page) का कलेक्शन (collection) होता है यानी कि आपको एक वेबसाइट के अंदर बहुत सारे पेज देखने को मिल जाते हैं जैसे कि Home Page, Login Page, sign up Page तो बता दे कि इन बहुत सारे, पेजो से मिलकर हमारी एक वेबसाइट तैयार होती है। 

दुनिया की 10 सबसे अच्छी वेबसाइट कौन-सी हैं ?

  • गूगल (Google)” को सबसे अच्छी वेबसाइट माना जाता है और ये काफी अच्छा Search engine भी है और इसको सर्च इंजन के नाम से इसलिए जाना जाता है क्योंकि इस पर आप किसी भी प्रकार की जानकारी search कर सकते है। 
  • “फेसबुक (Facebook)” सोशल मीडिया वेबसाइट (Social Media Website) है, जो कि आज के समय में बहुत पॉपुलर है। सोशल मीडिया की बात करें तो ये लोगो के साथ रिलेशन बनाने का सबसे अच्छा जरिया है। वही आप फेसबुक के जरिये लुधियाना में डिजिटल मार्केटिंग भी कर सकते है। 
  • “यू ट्यूब (YouTube)” आज के समय  में एक ऐसा प्लेटफार्म (platform) बन गया है जहां पर आप बहुत सी चीजें सीख और साथ ही सिखा भी सकते हैं। 
  • “ट्विटर (Twitter)” वेबसाइट एक सोशल ऑनलाइन नेटवर्किंग वेबसाइट (social online Networking website) है, यह website अपने user को Access देता है जिससे उसके user लोगों के 140 करैक्टर पढ़ और भेज सके जिसको हम ट्वीट्स (tweets) के नाम से जानते हैं। 
  • “Amazon” आज के समय में सबसे ज्यादा शोपिनिंग करने वाली वेबसाइट है । 
  • गूगल से पहले अगर वेबसाइट को ढूंढने का काम किया जाता है, तो वह “Yahoo” के जरिए होता है। इसलिए Yahoo दूसरे नंबर पर सबसे बड़ा सर्च इंजन (search Engine) माना जाता है।
  • “विकिपीडिया (Wikipedia)” जिसको हम इनसाइक्लोपीडिया नाम से भी जानते है। वही इस वेबसाइट में आपको तरह-तरह के विषय के बारे में डीप नॉलेज मिल जाती है।
  • “रेड्डिट (Reddit)” एक अमेरिकन सोशल न्यूज़ वेबसाइट (social News site) है। 
  • अलीबाबा (Alibaba)” दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी (E-commerce company) में से एक मानी जाती है। यह वेबसाइट बिजनेस और व्यक्तित्व लोगों को प्रोडक्ट को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर खरीदने की अनुमति देता है।
  • लिंक्डइन (LinkedIn)” यह एक सोशल मीडिया वेबसाइट है, जिसमे लॉगिन करने के बाद आप अपना रिज़्यूमे अपलोड (Resume upload) करने के बाद किसी भी कंपनी में जॉब (job) ले सकते हो। इसके अलावा वेबसाइट डिजाइन कंपनी की मदद से आप इसे इस्तेमाल करने से पहले डिजाइन भी कर सकते है।

सुझाव :

अगर इनमे से कुछ वेबसाइट को कैसे चलना है इसके बारे में आप नहीं जानते तो इसके लिए आप फ्लाई मीडिया टेक्नोलॉजी से सम्पर्क कर सकते है।

निष्कर्ष :

उम्मीद करते है कि आपको पता चल गया होगा कि आखिर दुनिया की वो कौन-सी 10 वेबसाइट है जिनका इस्तेमाल आज के समय में बहुत ज्यादा हो रहा है।

 

World News

VLC media player not opening? Malware attacks made the Indian government take this step

  • August 16, 2022

  • 2070 Views

VLC media player banned in India: Everything you need to know about: 

If you have been trying to open a VLC media player, but there’s trouble doing that because the Indian government has banned the same. Until now, many people did not know about the same. The VLC media player app can still work but on every few ISPs through Google play and Apple play store app.

Key Highlights

  • VLC media player website got waived from prominent ISPs. But still, there’s the possibility to access the same through a VPN. 
  • The VLC media player only got the ban on Windows machines, although the app is still accessible on Apple and Google Play stores. 

VLC media player app ban but not fully enforced

VLC media player’s initial release was in Feb 2001. This open-source, free cross-platform has existed for 21 years. Few months back the Indian government banned a number of Chinese app. But, there’s an exception that the app is available on the Apple App store and Google Play store. 

The central government took a step back on 13th Feb 2022 and ensured that access to VLC media players gets banned “www.videolan.org.” If you access the website a message is displayed:The website has been blocked as per order of Ministry of Electronics and Information Technology under IT Act, 2000.”

Although keep that aside through the app store, there’s still easy access. All the rules are not enforced on the VLC media player app. Because of being a popular open-source media player.

VLC media player banned in India: What’s the reason?

Although, the Indian government has not stated the reasons for the ban on VLC media player apps. But, there’s one report suggesting that the government took the step because:

‘Cybersecurity experts claim that one of the hacker groups from China called Cicada tries to use the VLC media player app to carry out some unwanted practices in the cyberattack campaign. The cyberattack targeted the 3 continents and their main aim was to target religious, legal, and political activities along with a number of NGOs (Non-Government Organizations). So, to ensure nothing unwanted or problematic happens it’s likely to take these steps. And now suddenly everything is coming to light as what the Indian government has done.’

Closing word

The reason for the ban is not clear, One thing is clear: You cannot access the app on PC without any updates. Keeping that aside, using VPN services, you can still use major ISPs like Reliance Jio, Bharti Airtel, and Vodafone-Idea on mobile devices or laptops. There’s a possibility that with time better options are available in terms of website and app development by the Indian government. It will be interesting to see what happens next.