Get A Quote

जानें दुनिया की सबसे अच्छी 10 वेबसाइट कौन-सी हैं ?

आज के टेक्नोलॉजी के युग की बात करें तो व्यक्ति पूरा तरह से इस पर ही निर्भर है। किसी भी चीज के बारे में अगर उसे जानकारी हासिल करनी है तो वो टेक्नोलॉजी की मदद से वेबसाइट पर जाता है और उसको अपने सभी प्रश्नो का हल यही पर मिल जाता है। लेकिन ये वेबसाइट कौन-सी है जो व्यक्ति की इतनी मदद करती है तो अगर आप भी जानना चाहते है कि आखिर वो कौन-कौन सी वेबसाइट है जिसकी मदद से हमारी इतनी सहायता होती है, तो इसके लिए आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें ; वेबसाइट (Website) क्या होती है ? वेबसाइट किसको कहते है अगर इसको हम आसान भाषा में आपको समझाए तो ये पेज (page) का कलेक्शन (collection) होता है यानी कि आपको एक वेबसाइट के अंदर बहुत सारे पेज देखने को मिल जाते हैं जैसे कि Home Page, Login Page, Singh up Page तो बता दे कि इन बहुत सारे, पेजो से मिलकर हमारी एक वेबसाइट तैयार होती है। दुनिया की 10 सबसे अच्छी वेबसाइट कौन-सी हैं ? “गूगल (Google)” को सबसे अच्छी वेबसाइट माना जाता है और ये काफी अच्छा Search engine भी है और इसको सर्च इंजन के नाम से इसलिए जाना जाता है क्योंकि इस पर आप किसी भी प्रकार की जानकारी search कर सकते है। “फेसबुक (Facebook)” सोशल मीडिया वेबसाइट (Social Media Website) है, जो कि आज के समय में बहुत पॉपुलर है। सोशल मीडिया की बात करें तो ये लोगो के साथ रिलेशन बनाने का सबसे अच्छा जरिया है। वही आप फेसबुक के जरिये लुधियाना में डिजिटल मार्केटिंग भी कर सकते है। “यू ट्यूब (YouTube)” आज के समय में एक ऐसा प्लेटफार्म (platform) बन गया है जहां पर आप बहुत सी चीजें सीख और साथ ही सिखा भी सकते हैं। “ट्विटर (Twitter)” वेबसाइट एक सोशल ऑनलाइन नेटवर्किंग वेबसाइट (social online Networking website) है, यह website अपने user को Access देता है जिससे उसके user लोगों के 140 करैक्टर पढ़ और भेज सके जिसको हम ट्वीट्स (tweets) के नाम से जानते हैं। “Amazon” आज के समय में सबसे ज्यादा शोपिनिंग करने वाली वेबसाइट है । गूगल से पहले अगर वेबसाइट को ढूंढने का काम किया जाता है, तो वह “Yahoo” के जरिए होता है। इसलिए Yahoo दूसरे नंबर पर सबसे बड़ा सर्च इंजन (search Engine) माना जाता है। “विकिपीडिया (Wikipedia)” जिसको हम इनसाइक्लोपीडिया नाम से भी जानते है। वही इस वेबसाइट में आपको तरह-तरह के विषय के बारे में डीप नॉलेज मिल जाती है। “रेड्डिट (Reddit)” एक अमेरिकन सोशल न्यूज़ वेबसाइट (social News site) है। “अलीबाबा (Alibaba)” दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी (E-commerce company) में से एक मानी जाती है। यह वेबसाइट बिजनेस और व्यक्तित्व लोगों को प्रोडक्ट को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर खरीदने की अनुमति देता है। “लिंक्डइन (LinkedIn)” यह एक सोशल मीडिया वेबसाइट है, जिसमे लॉगिन करने के बाद आप अपना रिज़्यूमे अपलोड (Resume upload) करने के बाद किसी भी कंपनी में जॉब (job) ले सकते हो। इसके अलावा वेबसाइट डिजाइन कंपनी की मदद से आप इसे इस्तेमाल करने से पहले डिजाइन भी कर सकते है। सुझाव : अगर इनमे से कुछ वेबसाइट को कैसे चलना है इसके बारे में आप नहीं जानते तो इसके लिए आप फ्लाई मीडिया टेक्नोलॉजी से सम्पर्क कर सकते है। निष्कर्ष : उम्मीद करते है कि आपको पता चल गया होगा कि आखिर दुनिया की वो कौन-सी 10 वेबसाइट है जिनका इस्तेमाल आज के समय में बहुत ज्यादा हो रहा है।
HindiWorld News

जानें दुनिया की सबसे अच्छी 10 वेबसाइट कौन-सी हैं ?

  • June 19, 2023

  • 1683 Views

आज के टेक्नोलॉजी के युग की बात करें तो व्यक्ति पूरा तरह से इस पर ही निर्भर है। किसी भी चीज के बारे में अगर उसे जानकारी हासिल करनी है तो वो टेक्नोलॉजी की मदद से वेबसाइट पर जाता है और उसको अपने सभी प्रश्नो का हल यही पर मिल जाता है।

लेकिन ये वेबसाइट कौन-सी है जो व्यक्ति की इतनी मदद करती है तो अगर आप भी जानना चाहते है कि आखिर वो कौन-कौन सी वेबसाइट है जिसकी मदद से हमारी इतनी सहायता होती है, तो इसके लिए आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें ;

वेबसाइट (Website) क्या होती है ?

  • वेबसाइट किसको कहते है अगर इसको हम आसान भाषा में आपको समझाए तो ये पेज (page) का कलेक्शन (collection) होता है यानी कि आपको एक वेबसाइट के अंदर बहुत सारे पेज देखने को मिल जाते हैं जैसे कि Home Page, Login Page, sign up Page तो बता दे कि इन बहुत सारे, पेजो से मिलकर हमारी एक वेबसाइट तैयार होती है। 

दुनिया की 10 सबसे अच्छी वेबसाइट कौन-सी हैं ?

  • गूगल (Google)” को सबसे अच्छी वेबसाइट माना जाता है और ये काफी अच्छा Search engine भी है और इसको सर्च इंजन के नाम से इसलिए जाना जाता है क्योंकि इस पर आप किसी भी प्रकार की जानकारी search कर सकते है। 
  • “फेसबुक (Facebook)” सोशल मीडिया वेबसाइट (Social Media Website) है, जो कि आज के समय में बहुत पॉपुलर है। सोशल मीडिया की बात करें तो ये लोगो के साथ रिलेशन बनाने का सबसे अच्छा जरिया है। वही आप फेसबुक के जरिये लुधियाना में डिजिटल मार्केटिंग भी कर सकते है। 
  • “यू ट्यूब (YouTube)” आज के समय  में एक ऐसा प्लेटफार्म (platform) बन गया है जहां पर आप बहुत सी चीजें सीख और साथ ही सिखा भी सकते हैं। 
  • “ट्विटर (Twitter)” वेबसाइट एक सोशल ऑनलाइन नेटवर्किंग वेबसाइट (social online Networking website) है, यह website अपने user को Access देता है जिससे उसके user लोगों के 140 करैक्टर पढ़ और भेज सके जिसको हम ट्वीट्स (tweets) के नाम से जानते हैं। 
  • “Amazon” आज के समय में सबसे ज्यादा शोपिनिंग करने वाली वेबसाइट है । 
  • गूगल से पहले अगर वेबसाइट को ढूंढने का काम किया जाता है, तो वह “Yahoo” के जरिए होता है। इसलिए Yahoo दूसरे नंबर पर सबसे बड़ा सर्च इंजन (search Engine) माना जाता है।
  • “विकिपीडिया (Wikipedia)” जिसको हम इनसाइक्लोपीडिया नाम से भी जानते है। वही इस वेबसाइट में आपको तरह-तरह के विषय के बारे में डीप नॉलेज मिल जाती है।
  • “रेड्डिट (Reddit)” एक अमेरिकन सोशल न्यूज़ वेबसाइट (social News site) है। 
  • अलीबाबा (Alibaba)” दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी (E-commerce company) में से एक मानी जाती है। यह वेबसाइट बिजनेस और व्यक्तित्व लोगों को प्रोडक्ट को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर खरीदने की अनुमति देता है।
  • लिंक्डइन (LinkedIn)” यह एक सोशल मीडिया वेबसाइट है, जिसमे लॉगिन करने के बाद आप अपना रिज़्यूमे अपलोड (Resume upload) करने के बाद किसी भी कंपनी में जॉब (job) ले सकते हो। इसके अलावा वेबसाइट डिजाइन कंपनी की मदद से आप इसे इस्तेमाल करने से पहले डिजाइन भी कर सकते है।

सुझाव :

अगर इनमे से कुछ वेबसाइट को कैसे चलना है इसके बारे में आप नहीं जानते तो इसके लिए आप फ्लाई मीडिया टेक्नोलॉजी से सम्पर्क कर सकते है।

निष्कर्ष :

उम्मीद करते है कि आपको पता चल गया होगा कि आखिर दुनिया की वो कौन-सी 10 वेबसाइट है जिनका इस्तेमाल आज के समय में बहुत ज्यादा हो रहा है।